चाइल्ड लाइन ने फैक्टी में मारा छापा, आधार कार्ड पर एक जैसी मिली छह मजदूरों की जन्म तिथि

देहरादून में इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई की एक फैक्ट्री में संदिग्ध बाल मजदूरों होने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि इनमें से कई के आधार कार्ड पर एक जैसी जन्मतिथि दर्ज है। आशंका पर जिलाधिकारी ने सभी मजदूरों की उम्र का पता लगाने के लिए मेडिकल बोर्ड से सत्यापन कराने के आदेश जारी किए हैं। पिछले सप्ताह चाइल्ड लाइन ने एक सूचना पर फैक्ट्री में छापा मारा था। यहां लगभग 15 मजदूर ऐसे मिले, जिनकी उम्र 18 साल से कम लग रही थी। टीम ने उनके आधार कार्ड देखे तो टीम हैरत में पड़ गई।


छह मजदूरों के आधार कार्ड पर एक जैसी जन्म तिथि दर्ज है। सभी को 18 वर्ष से अधिक दर्शाया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने अब जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मजदूरों के बाल श्रमिक होने का संदेह है उनका मेडिकल बोर्ड से उम्र का सत्यापन कराया जाए। यदि किसी की उम्र कम पाई जाती है तो संबंधित फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा जो आधार कार्ड उनके पास से मिले हैं उनकी भी जांच कराई जाए। आधार कार्ड के फर्जी पाए जाने पर संबंधित केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स को जिलेभर में औचक निरीक्षण के भी आदेश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि कहीं भी कोई बाल मजदूर पाया जाता है तो उसकी बंधुआ मजदूरी के दृष्टिगत जांच कराई जाए। जिले में इस साल 48 बाल एवं किशोर श्रमिकों को चिह्नित कर मुख्य धारा से जोड़ा गया है। साथ ही नजदीकी विद्यालयों में दाखिला दिलाया गया है।