हरीश धामी मामले में हुई जांच में कांग्रेस नेता बरी, बाबू की निकली गलती

प्रदेश कांग्रेस में धारचूला विधायक हरीश धामी को प्रदेश सचिव बनाने को लेकर उपजे विवाद की जांच में प्रदेश कांग्रेस के नेता बरी हो गए हैं। गलती एक बाबू की सामने आई है। अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का कहना है कि पार्टी फोरम से इतर नेताओं ने बयान दिए तो अनुशासनहीनता मानकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेस की नई प्रदेश कमेटी में प्रदेश सचिव पद मिलने से आहत धारचूला विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके साथ ही पार्टी हाईकमान से शिकायत की थी। इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के वेणु गोपाल से मुलाकात की।

इसके बाद प्रदेश प्रभारी ने बाकायदा पत्र जारी कर बताया कि हरीश धामी को पीसीसी की सूची में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया था। बाबू की गलती के कारण उनका नाम प्रदेश सचिव की सूची में शामिल हो गया। उन्हें अब विशेष आमंत्रित सदस्य बना दिया गया है। प्रभारी ने इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं को पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखने की हिदायत दी है। धामी मामले का निपटारा होने का अनुमान भले ही लगाया जा रहा हो, लेकिन विधायकों की नाराजगी बरकरार है। एक विधायक के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से समय लिया गया है। इनके सामने उत्तराखंड कांग्रेस की पूरी तस्वीर रखी जाएगी। पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने कई सीटें खाली छोड़ी। इसके अलावा संगठन और कांग्रेस विधायक दल के बीच के संबंध की बात भी की जाएगी।